विजयपुर, श्योपुर
विकासखंड विजयपुर के ग्राम हुल्लपुर , दूल्हावाला में मलेरिया जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे ग्राम कि आशा कार्यकर्त्ता को रेपिड फीवर सर्वे, लार्वा सर्वे, लार्वा नस्टिकरण एवं वेक्टर जनित बीमारियों को रोकने हेतू प्रचार प्रसार करने को कहा गया जिला मलेरिया अधिकारी डॉ एस. एन. बिंदल एवं जिला मलेरिया सलाहकार किरतसिंह कवचे के निर्देशन में ग्राम में एम टी एस साहिब कुरैशी द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि मानसून सत्र के आगमन के कारण जगह-जगह बारिश का पानी एकत्रित हो जाता हैं जहाँ पर मच्छरों की पैदावार होने लगती हैं इसलिए सतत पानी की निकासी करना अनिवार्य हैं साथ ही डॉ धर्मेंद्र खरे द्वारा ग्राम में बीमार बच्चों कि स्क्रीनिंग कि गई एवं आशा को जन्मजात विक्रति वाले बच्चों कि लाइन लिस्ट करने के निर्देश दिए और आशा को बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं एवं तेज बुखार,हाथ पैरों में तेज दर्द, शरीर पर लाल चक्कते पड़ना, आँखों में लालपन होना आदि डेंगू सम्भावित जानकारी दी गई ऐसे लक्षण पाए जाने पर अपने नजदीकी चिकित्सक से सलाह ले स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जाँच करवाने के लिए बताया गया हैं बी सी एम कमल किशोर द्वारा ग्राम वाशियों को मच्छरों से बचने के उपाय जैसे- घर के आसपास गन्दगी ना होने दें पानी से भरे गड्डो में साप्ताहिक रूप से जला हुआ इंजीन का ऑइल या मिट्टी का तेल डालते रहे बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनाएं
ओर मच्छर भगाने वाली क्रीम का शरीर के खुले स्थान पर लेप करें
तथा रात को सोने से पहले नीम की पत्तियों का धुआं करें तथा कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी
का उपयोग करते रहे
जिससे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, व अन्य वेक्टर जनित रोगों को नियंत्रित किया जा सके।
मलेरिया पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर पूर्ण उपचार लें। दवा ख़ाली पेट ना ले स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा बताएं अनुसार दवाई का पूर्ण उपचार ले, साथ ही ग्रामवासियो को covid-19 के नियमों के बारे में जानकारी दी जैसे घर में ही रहें, सुरक्षित रहें हैंड्स सैनिटाइजर का उपयोग करें, हमेशा मास्क लगायें अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं , आशा सहयोगी को नवजात बच्चों को घर पर ही जाँच करना सिखाया आदि की जानकारी दी गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें