वाराणसी // पीएम मोदी के काशी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे योगी


वाराणसी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के काशी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को बीएचयू पहुंचे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को आएंगे, जहां वह 5 घंटे तक काशी में रहेंगे। इसके साथ ही वह काशी विश्वनाथ धाम घूमेंगे एवं रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी देखेंगे।

सुरक्षा को देखते हुए डीजीपी और प्रमुख सचिव ने दो दिन पूर्व ही वाराणसी में कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। मालूम हो कि पीएम मोदी इस साल पहली बार वाराणसी का दौरा करेंगे। इससे पहले वे पिछले साल देव दीपावली पर काशी आए थे।










वाराणसी संवाददाता धर्मेंद्र पांडे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...