मानपुर में जयेश का उग्र प्रदर्शन ।अजनार नदी में फैले दूषित केमिकल को लेकर आदिवासी संगठन आया आगे

 रिपोर्ट - हीरा सिंह ठाकुर के खास रिपोर्ट







हजारों की संख्या में आदिवासी अंचलों से पहुंचे जयेश के कार्यकर्ता


ढाबा संचालक प्रकाश राठौड़ व संबंधितों पर तत्काल कार्रवाई की कर रहे मांग ।


प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे के एक हिस्से को कर दिया पूरी तरह से जाम


7 घंटे से ज्यादा चला धरना और प्रदर्शन


मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ हुई नारेबाजी


 नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक मेधा पाटकर पहुंची सभा स्थल पर


नेशनल हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम 


स्थान - महू / मानपुर ।



एंकर-रविवार को महू विधानसभा के मानपुर थाना अंतर्गत अपनी प्रमुख मांगों को लेकर जयेश एवं ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है जय आदिवासी संगठन के बैनर तले आज प्रमुख मांगों को लेकर जिस स्थान पर ढाबा संचालक द्वारा जहरीला केमिकल डंपिंग किया गया था वह स्थान पर सभा के रूप में इकट्ठा हुए ग्रामीण और देश के कार्यकर्ता जिसमें वक्ताओं ने अपनी उग्र वाणी से शासन और प्रशासन को ललकारा इस मौके पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक मेधा पाटकर भी सभा स्थल पहुंची जिन्होंने अपने भाषण में बताया कि मैंने खुद पानी का सैंपल लेकर उसकी जांच कराइए जिसकी रिपोर्ट में साफ लिखा है कि यह पानी पीने योग्य नहीं है । जयेश के कार्यकर्ता सभा स्थल से पैदल मार्च करते हुए मानपुर थाना पहुंचे । इस बीच एडिशनल एसपी पुनित गहलोत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद नजर आई प्रदर्शनकारी जैसे ही सफाई स्थल से निकले तो पुलिस ने प्रकाश राठौर के वैष्णो देवी धाम पर पुलिस पोस्ट को तैनात कर दिया जिससे कोई ढाबे की तरफ मैं जा सके 7 घंटों चले से अधिक चले इस धरना प्रदर्शन पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी निकाह बना रखी थी जिससे प्रदर्शन बिना किसी बड़े विवाद के समाप्त हो गया हालांकि जिस वक्त जयेश कार्यकर्ताओं ने पश्चिम एचपी महेश चंद जैन को ज्ञापन सौंपा दो उस समय आमने सामने जनता के बीच अधिकारियों को बुलाकर बात की जहां अधिकारियों ने कुछ समय में केमिकल को वहां से हटवा कर रामकी कंपनी भिजवाने की बात की । वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वैष्णो देवी ढाबा संचालक प्रकाश राठौर व जिन अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की है उन अधिकारियों को पर भी निम्न धारों में प्रकरण दर्ज किया जाए। प्रदर्शन के बाद एसपी महेश चंद जैन एडिशनल एसपी पुनित गहलोत एसडीम अभिलाष मिश्रा केमिकल डम किए हुए स्थान पर पहुंचे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन जल्द ही दोषियों पर बड़ी कार्रवाई का मन बना चुका है। आपको बता दें कुछ माह पूर्व मानपुर के वैष्णो देवी ढाबा संचालक प्रकाश राठोर व उनके परिवार पर जहरीला केमिकल रसायन छोड़ने का मामला प्रकाश में आया था जो जहरीला नूमा केमिकल आजनार नदी में मिला था । जिसकी शिकायत आदिवासियों ने समय-समय पर सभी अधिकारियों को कि था ।

 साथी मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद जय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल अलावा व नर्मदा बचाओ अभिनेत्री मेघा पाटकर, कांग्रेस विधायक पाची लाल मीणा, पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे थे । जिसके बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया था। साथ ही उक्त केमिकल को वहां से हटाकर नत्थीकरण के लिए राम की कंपनी भिजवाने के निर्देश दिए थे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...