कुशलगढ़ से 6 किलोमीटर दूर गांव जड़ी पंचायत कलिंजरा का का शराबी पुत्र जयंतीलाल कटारा अपने पिता वेस्ता कटारा की हत्या कर दी सूचना मिलते ही पुलिस ऑफिसर संदीप सिंह शक्तावत सीआई प्रदीप कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे
जानकारी अनुसार रविवार को साईं 6:00 बजे दादा वस्ता ने अपने पोटो को किसी बात को लेकर मारपीट की इस बात का पता पुत्र जयंतीलाल को लगा तो वह शराब के नशे में हाथों में लट्ठ लेकर अपने पिता वेस्टा को पीटने लगा परिजन छुड़ाने आए तो कहने लगा कि मेरा बाप है मैं पी लूंगा लटके प्रहार इतने तेज थे कि पिता के हाथ पर खून की धारा छूटने लगी बेहोश होकर पिता आंगन में गिर गया अधिक खून बहने से प्रातः पिता की मौत हो गई जब पिता की मौत की जानकारी मिली तो परिवार घबरा गया जयंती लाल की पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मृतक की पत्नी वह आरोपी जयंतीलाल घर से भाग छूटे पड़ोस में रहने वाला भतीजा व अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए बांसवाड़ा हॉस्पिटल भेजा गया समाचार लिखे जाने तक आरोपी फरार थे घर आंगन में मात्र गाय बंधी हुई थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें