देचु( जोधपुर) रिपोर्ट महेंद्र सिंह राजपुरोहित
देचु मे व्यापार मंडल के साथियों के साथ बैठ कर के इस बड़ी आपदा के अंदर दो दो महीने प्रतिष्ठान बंद रहे श्री अमर सिंह जी राठौड़ ने अपनी दुकानों का किराया 1 माह का 61000 रु माफ किया सभी व्यापारियों ने उनका आभार व्यक्त किया और उन्होंने इस मौके पर भामाशाह भंवर सिंह राठौड़ का कोराना आपदा के अंदर हो हॉस्पिटल की हो व्यापारियों के साथ हो ग्रामवासियों की हो हर संभव मदद में मैं योगदान रहा है कहा कि हम सब एक परिवार के लोग हैं हमेशा आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हूं और मदद ही नहीं यह मेरा परिवार है और इसके बीच में मेरा दायित्व भी बन रहा है और उस दायित्व को ही पुरा कर रहा हु इस मौके पर सरपंच साहब भवानी सिंह राठौड़ ने कहा भामाशाह भंवर सिंह हर तरफ से राहत सामग्री जहां जैसी समस्या है वहा ग्राम वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के हमारा सहयोग कर रहे हैं पूरी पंचायत की ओर से भी उनका आभार व्यक्त करता हूं कि आप होगी सभी व्यापारियों ने आभार व्यक्त किया और कहा कि हर मुसीबत की घड़ी में हमारे साथ खड़े रहते हैं इस मौके पर भेरू सिंह जी राजपुरोहित, दिनेश जी लड्डा शिव जी सेन मांगू सिंह जी व कई व्यापारी गण उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें