जोधपुर
रिपोर्टर दीपक सिंह निर्वाण
हर वर्ष राजस्थान सरकार व नगर निगम जोधपुर सीवरेज, नालों और ड्रैनेज की समुचित व्यवस्था के लिये लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी पहली मानसून की बारिश होने से हालात बद से बदत्तर हो चुके शहर विधान सभा क्षैत्र के अन्तर्गत आने वाले गोलनाड़ी ( उम्मैद चौक ) क्षैत्र के हालात दैनिक भारतीय जनयुग को यहां के निवासी पत्रकार भंवर दिलीप सिंह चौहान ने बताये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें