कानूनी शिकंजे से बचने के लिए कार्यरत एक चिटफंड कंपनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा को सौंपी एक एंबुलेंस

    जतारा नगर में संचालित एक संस्था के नाम से संचालित एक समाजसेवी संस्था ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा को एक एंबुलेंस कानूनी शिकंजे से बचने के लिए निशुल्क भेंट स्वरूप सौंपी है इसके पूर्व में इस कंपनी के ऊपर भोपाल इंदौर एवं निवाड़ी में निवेशकों को समय पर पैसा न लौटाने पर एफ आई आर दर्ज करवाई गई थी उस समय इस चिटफंड कंपनी का नाम कुछ और था इसके पूर्व में कुछ और था आज कुछ और है इससे कंपनी में कार्यरत लोगों से जानकारी लेने पर बताया गया कि इसके पूर्व में जो हमारी संस्था थी वह हो निवेशकों का जिन लोगों का का है हम उन लोगों का पैसा भी लौट आने का काम कर रहे हैं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जिले में 4 से5 स्वास्थ्य केंद्रों पर इस प्रकार की एंबुलेंस हैं भेंट की गई हैं 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...