नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे बने मकानों पर बारिश का पानी घरों के अंदर जाने से मचा हड़कंप

 नौरोजाबाद के रेलवे स्टेशन के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का निर्माण कार्य जोकि T.B.C.L कंपनी द्वारा किया गया है वह कार्य पूर्ण रूप से नहीं किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे नाली नहीं बनाए जाने की वजह से मकानों में बारिश होने के समय में उनके घरों में बारिश का पानी अंदर प्रवेश कर जाता है जिसकी वजह से ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उनके घरों में रखे हुए सामान पानी में तैरते नजर आते हैं इस समस्या को लेकर ग्रामीण जनों ने T.B.C.L. कंपनी वा तहसीलदार को सूचना दे चुके हैं इसके बावजूद भी ग्रामीण जनों के साथ आछूता व्यवहार किया जा रहा है इन्हीं हालातों को मद्देनजर रखते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव नवाब खान ने जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी संजीव श्रीवास्तव जी से विनम्र निवेदन करते हुए कहा है कि नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के ग्राम वासियों की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए क्योंकि बारिश का समय आ चुका है और इन दिनों 2 से 3 घंटे लगातार बारिश होती है जिसकी वजह से ग्रामीण जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उनके घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर जाता है जिसकी वजह से उनके घरों में रखे हुए सामान पानी में तैरते हुए नजर आते हैं







उमरिया से ब्यूरो हेड नसीम खान की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...