सिरोही एक घडा पानी के लिये घंटो का इंतजार,महिलाओ ने पंचायत मे दिया धरना


-वेराजेतपुरा पंचायत मे पानी के ञाही-ञाही

शिवगज-सिरोही

एंकर-शिवगंज के वेराजेतपुरा पंचायत मे पेयजल संकट गहराने से महिलाओ को एक घडा पानी के लिये घंटो का इंतजार करना पडता है,

पेयजल ,बिजली व सफाई जैसे मुद््दे पर गुरूवार को महिलाओ ने पंचायत परिसर मे धरना देकर सरपंच करणसिह देवडा पर समस्याओ का समाधान नही करवाने का आरोप लगाया!

महिलाओ का कहना था के घरो के बाहर सार्वजिक नल तो लगा दिये लेकिन पानी के अभाव मे नल सुख पडे है !नवादेव के समीप बनी पेयजल टंकी की पिछले लम्बे समय से सफाई नही होने से दुषित पानी की सप्लाई हो रही है!सरपंच को ये मामला ध्यान मे होने के बावजूद भी समस्या समाधान के प्रति रूचि नही दिखा रहे है!

समाजसेवी जोधराज सिह बताते है नवादेव सहित गांव मे कही जगहो पर गंदगी के ढेर लगे हुये है लेकिन पंचायत प्रशासन कुंभ कर्णी नींद ले रहा है!उन्होने चेतावनी कि जल्द ही ग्ामीणो की समस्याओ का निराकरण नही हुआ तो समिति मे विशाल धरना प्रदशन करने के लिये मजबूर होना पडेगा!इस मौके पर वाड पंच पप्पुराम, महेन्द मीना सहित अनेक लोग मौजूद थे!








  सिरोही पाली ब्यूरो हेड किशोर  आर्य  व  गोपाल सिंह चौधरी की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...