कुशलगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी कटारा


सांसद मद से सांसद कनक मल कटारा द्वारा2850000 की लागत से कुशलगढ़ हॉस्पिटल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद कनक मल कटारा ने कहा कि कुशलगढ़ विकास के लिए कभी भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कहा कि कलेक्टर बनाकर योजना बनाकर प्रस्ताव भेजे मैं अधिक से अधिक विकास कार्य की राशि दिलाऊंगा कुशलगढ़ वह स्थान है जहां पर राजनीति से हटकर विकास की सोच लेकर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि वह जनता है मंच पर कांग्रेस के भारतीय जनता पार्टी के नेता एक मंच पर बैठे हुए हैं इससे प्रतीक माना जाता है कि कुशलगढ़ एकता के रूप में विकास की सोच रखने वाला क्षेत्र है उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व राज सभा सांसद के दौरान वह मंत्री राज्य मंत्री के दौरान कुशलगढ़ क्षेत्र को सौगाते दिए है उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के काल में जहां कई लोगों ने अपनी जान गवा दी ऐसे में मैंने सोचा कि विकास तो हो होंगे किंतु पहले जीवन होगा तो सब कुछ होगा सांसद से ₹162 लाख रुपया ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिए जिसमें कुशलगढ़ घाटोल परतापुर चौरासी दानपुर आदि क्षेत्र में ऑक्सीजन के लिए दिए हैं आने वाली तीसरी लहर हमें नुकसान ना पहुंचाएं इसकी और हमारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की लागत से कुशलगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी है 1 घंटे में 1000 लीटर ऑक्सीजन जनरेट कर दिन में 200 सिलेंडर भरे जाएंगे उन्होंने मोदी  की प्रशंसा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया के कार्यकाल में विकास कार्य की सौगाते की  चर्चा की उन्होंने कहा कि पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर के कार्यकाल में 850 करोड़ से अधिक की लागत से पेयजल योजना चल रही है उन्होंने मंच बैठे कांग्रेस के हसमुखलाल सेट रजनीकांत खबरिया की प्रशंसा भी की

समारोह में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी जिला अध्यक्ष भाजपा गोविंद सिंह राव प्रधान पंचायत समिति कुशलगढ़ का कन्हीग रावत सीएमएचओ हीरालाल ताबियार उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार तहसीलदार नितिन मेंरावत अधिशासी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद उज्जैनियाभाजपा जिला मंत्री  जिनेंद्र सेठिया कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हसमुखलाल सेट आयोजना समिति के सदस्य रजनीकांत खबरिया भाजपा नेता राजेश पाटीदार जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल पूर्व पालिका अध्यक्ष रेखा जोशी ललिता सोनी कमलेश टेलर रामकिशन मकवाना पार्षद जितेंद्र आहारी महावीर कोठारी संजय चौहान जोशना बेन पंड्या सारिका ट्रेलर साफिया कौशर आशीष चोपड़ा दीपेश पंचाल महेंद्र शाह हेमेंद्र पंड्या अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के इकबाल भाई दिलीप टेलर कल सिंह डामोर संचालन कमलेश टेलर आभार प्रदर्शन डॉ राजेंद्र प्रसाद उज्जैनिया ने किया







कुशलगढ़ से ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...