.राठ डिपो में चल रही घपलेबाजी न ही चालक के पीछे बाली शीट पर हेल्प लाइन नंबर लिखे है

 .राठ डिपो में चल रही घपलेबाजी न ही चालक के पीछे बाली शीट पर हेल्प लाइन नंबर  लिखे है न ही कोई प्राथमिक उपचार हेतु कोई व्यवस्था है यदि किसी भी यात्री के साथ चालक अथवा परिचालक से किसी भी प्रकार की समस्या है तो बात करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती परन्तु राठ डिपो की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई हैं कि न तो कोई हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं राठ A R म से बात की तो वह शाम को परिचालक से बात करने की बात कह कर फ़ोन कॉल काट देते है तो यदि किसी यात्री के साथ कोई घटना हो जाती हैं तो वह किसी को सूचना भी नहीं दे सकता है





मनोज शास्त्री

बुंदेलखंड हेड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...