अमरपाटन //देर रात जादू टोने के शक मे दो पक्षो में देर रात जम कर विवाद हुआ है

 लोकेशन - अमरपाटन /सतना। मुकुंदपुर









देर रात जादू टोने के शक मे दो पक्षो में देर रात जम कर विवाद हुआ है विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे चले जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वही 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुवे है 


 मामला सतना जिले के मुकुंदपुर क है जहां हरिजन बस्ती में देर रात विवाद हुआ है पुलिस की माने तो मृतक रामरती के पड़ोस मैं रहने वाले पड़ोसी ने जादू टोने क आरोप लगाते हुवे गाली गलौच रामरती के परिजनों से करने लगा और विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षो में जम कर लाठी डंडे चले जिसमे 1 युवती सहित 3 पुरुष गंभीर रूप से घायल हुवे है वही एक 60 वर्षीय अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई ,मोके से  मुकुंदपुर चौकी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में  करवाया जा रहा है वही हत्या करने वाले मृतक के आरोपी पड़ोसीयो की पुलिस तलाश  कर रही है , 




उमरिया से ब्यूरो हेड नसीम खान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...