पन्ना पवई//ग्राम पंचायत मुड वारी के ग्राम मैंनहा मैं स्कूल बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर घटिया सामग्री से कराया जा रहा निर्माण कार्य।



ग्राम पंचायत मुड वारी के ग्राम मैंनहा में जनपद निधि से बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर घटिया किस्म की ईट और लोकल गांव की ही नदी की मिट्टी युक्त बारीक़ पतली रेट लगाई जा रही है जिसको लेकर जनपद सदस्य श्री अर्जुन रैकवार जी द्वारा घटिया सामग्री उपयोग हेतु तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई और निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने हेतु उनके द्वारा प्रशासनिक पहल करने की भी बात कही गई अब देखने योग्य बात यह होगी कि प्रशासन इस पर किस तरह अंकुश लगा पाता है घटिया मटेरियल निर्माण पर कार्यवाही कर अच्छे मटेरियल लगाने की सलाह दी जाती है कि नहीं इस तरह की घटिया निर्माण सामग्री से कराए गए निर्माण कुछ समय में ही जमींदोज हो कर शासन की राशि का दुरुपयोग ग्रामीण विकास कार्य पर बाधा उत्पन्न  करते हैं जिनको लेकर प्रशासनिक जिम्मेदार बेखबर और बेसुध रहते हैं जिम्मेदारों से इस बारे में बात की जाए तो उनका जवाब रहता है मामला संज्ञान में आया है देखकर सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह है कि क्या होती है कार्यवाही या नहीं या उसी तरह की घटिया निर्माण सामग्री और उसी रेत का इस्तेमाल होता है या फिर गुणवत्ता युक्त कार्य कराया जाता जिस पर अच्छी ईट और साफ रेत का इस्तेमाल किया जाता है 







चाणक्य न्यूज़ इंडिया panna से सह संपादक जितेंद्र पांडे की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...