पन्ना पवई//उचित मूल्य की दुकान पर विक्रेता द्वारा डाला जा रहे डाका छीना जा रहा गरीबों का हक

पन्ना जिले की पवई जनपद क्षेत्र सिमरिया तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिंगवारा के सेल्समैन द्वारा गरीबों के हक पर डाका डाल कर हडपा गया 2 माह का राशन सिंघवारा ग्राम पंचायत के मजरा ग्राम दलपतपुरा के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारे यहां के सोसाइटी सेल्समैन द्वारा हमें कोरोना काल में मिलने वाला 3 महीने का राशन जिसका सिर्फ हमें एक ही माह का राशन दिया गया और हमारे राशन कार्ड में तीनों माह का राशन चढ़ाकर 2 माह का राशन खुद सेल्समैन द्वारा डकार लिया गया और लोगों से कह दिया गया कि आप लोगों को सिर्फ एक ही माह का राशन शासन द्वारा दिया गया है बाकी कोई राशन सोसाइटी में नहीं आया और सेल्स मैन ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया आखिरकार लगातार भ्रष्टाचार उजागर किए जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती और भ्रष्ट तंत्र अपना काम करता रहता हैं अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद क्या ऐसे भ्रष्टाचारी विक्रेता के ऊपर कार्रवाई होती है या फिर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।

अरे यार मैं भी खा फोन लगाओ तो कछु काम करने से होता है











चाणक्य मीडिया ग्रुप एनबीएस समाचार पवई से धर्मेंद्र पाठक की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...