पन्ना गुनौर//धार्मिक स्थलों पर अवैध अतिक्रमण से अछूती नहीं है ग्राम पंचायत झुमटा

गुनौर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत झुमटा मैं धार्मिक स्थल को लेकर आवादी आराजी नंबर 1062//जुज जिस पर बजरंगबली का मंदिर शिव मंदिर और देवी जी का मंदिर बना हुआ है जिसको लेकर अतिक्रमण की चपेट में मंदिर परिसर आ चुका है बाउंड्री वाल ना होने की दशा में अवैध अतिक्रमण उक्त धार्मिक भूमि पर कर लिया गया है जिसको लेकर ग्रामीण जनों ने अतिक्रमण हटाए जाने एवं धार्मिक और सामाजिक स्थल को खाली कराए जाने की गुहार आवेदन के माध्यम से तहसीलदार महोदया को जानकारी उपलब्ध कराई उक्त भूमि पर अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को धार्मिक स्थल तक पहुंचने में असुविधा हो रही है जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है वही तहसीलदार महोदया द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए 3 से 4 दिनों के अंदर अवैध अतिक्रमण हटाए जाने और कार्रवाही करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया गया ।













चाणक्य न्यूज़ इंडिया panna से सह संपादक jitendra pandey की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...