सिरोही शिक्षा के मंदिर में प्रवेश लेने के लिए बालिका अपने अभिभावक के साथ पहुंची तो प्रधानाचार्य ने किया अभद्र व्यवहार


बेटी है अनमोल उपहार, शिक्षा है उसका अधिकार सरकार द्वारा जारी स्लोगन की खुले आम उड़ाई 

प्रधानाचार्य महेचा ने धज्जियां 



शिवगंज- शहर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान हनवंत सिंह महेचा  द्वारा कक्षा 10 वीं में प्रवेश दिलवाने बालिका एवं अभिभावक के साथ किए गए अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज करने का मामला आया सामने, अभिभावक भरत कुमार घांची ने बताया कि सोमवार को शहर स्थित बालिका विद्यालय में प्रवेश दिलवाने हेतु जब पहुंचा तो बाहर काउंटर पर बैठे एक अध्यापक ने मुझे कहा कि प्रवेश हेतु आप प्रधानाचार्य हडमत सिंह से मिलने के लिए कहा तब मैं मिलने के लिए प्रधानाचार्य के कक्ष में गया मैंने मेरी पुत्री पायल के विद्यालय में प्रवेश हेतु उन से निवेदन किया तो उन्होंने मुझे बताया कि कक्षा दसवीं में 15 से 20 छात्राओं की वेटिंग चल रही है तब मैं बाहर आ गया और बाहर जब पहुंचा तो मैंने  एडमिशन वेटिंग लिस्ट के बारे में पूछा तो मुझे पता चला कि वेटिंग लिस्ट तीन से चार छात्राओं की चल रही है जिस पर मैं तुरंत अपनी पुत्री के साथ वापस प्रधानाचार्य के पास पहुंचा  उन से निवेदन किया कि आप मेरी पुत्री का नाम वेटिंग लिस्ट में लिख दो उस पर वह एकदम नाराज हो गए और मुझे और मेरी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे वह गाली गलौज करने लगे मुझे कहा कि तुम्हारी हो जो कर लेना लड़की का एडमिशन इस स्कूल में नहीं होने दूंगा मुझे गेट आउट शब्द से अपमानित किया गया जबकि एक और राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है तथा बालिका शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है उसके उपरांत भी स्कूल के प्रधानाचार्य हनवंत सिंह महेचा द्वारा राज्य सरकार के इस अभियान  की खुले आम धज्जियां उड़ाते हुए मेरी पुत्री पायल का नाम  वेटिंग लिस्ट में नहीं लिखा गया मुझे वह मेरी पुत्री को धक्के देकर स्कूल के बाहर निकाल दिया गया जबकि मैं प्रार्थी अपनी पुत्री पायल को शिक्षा दिलवाना चाहता हूं वही अपना रुतबा बताने के लिए प्रधानाचार्य ने  परिसर में शिवगंज पुलिस प्रशासन को बुलाया । जिस पर थानेदार नवाब खा को अन्य अभिभावकों ने थानेदार को अवगत करवाया की मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की कोई ऐसी बात नहीं हुई है उल्टा मुझे और मेरी बेटी को अपशब्दों से प्रधानाचार्य महेचा द्वारा अपमानित किया गया है  मैंने शिवगंज उपखंड कार्यालय पहुंचकर मंगलवार को जिला कलेक्टर के नाम मार्फत उपखंड अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर शिकायत पत्र दिया गया एवं प्रतिलिपि के तौर पर मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, मुख्य सचिव सचिवालय जयपुर शिक्षा निदेशक बीकानेर जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही को भिजवाने की प्रार्थना की  एवं मेरे द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार को मैंने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) के अंतर्गत दिनांक 12 जुलाई 2021 तक की वर्तमान सेंशन में कितने बालिकाओं को कक्षा दसवीं में प्रवेश दिया गया एवं कितनी बालिकाएं वेटिंग लिस्ट में चल रही है इसकी समस्त प्रमाणित पत्रवाली मुझे दी जाए जिसको लेकर मैंने प्रार्थना पत्र एवं सूचना का अधिकार अधिनियम तहत फॉर्म भर कर दिया है 


क्या कहते हैं अभिभावक 


मेरे एवं मेरी पुत्री के साथ बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा  किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर मेरा पूरा परिवार काफी आहत में है, समझ नहीं आ रहा है सरकार द्वारा जारी बालिका शिक्षा को लेकर जो जोर दिया जा रहा है समझ नहीं आ रहा है वही एक और बालिका स्कूल के प्रधानाचार्य हनवंत सिंह महेचा द्वारा किया गया व्यवहार निराशाजनक असंतोषजनक है मैं मुख्यमंत्री से एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाता हूं 


भरत कुमार चुन्नीलाल निवासी छावनी


क्या कहती है बालिका


मैं और मेरे पापा जब विद्यालय परिसर में मेरा एडमिशन करवाने पहुंचे तो वहां हमें बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया गया, मैं आगे भी पढ़कर इंजीनियर की पढ़ाई कर कर कर आगे बढ़ना चाहती थी अपना ही नहीं अपने परिवार सहित शहर और जिले का नाम भी रोशन करना चाहती थी लेकिन ऐसे कुछ सरकारी नुमाइंदे जो नहीं चाहते कि बालिका आगे बढ़े, मेरे परिवार के साथ बीती इस घटना को लेकर मेरा शिक्षा के प्रति विश्वास उठ गया है


 पायल पुत्री भरत कुमार


क्या कहते हैं अधिकारी


 एडमिशन करवाने आए अभिभावक एवं बालिका के साथ प्रधानाचार्य द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर इसकी संपूर्ण जांच की जाएगी इसको लेकर हमें सिरोही से भी लेटर प्राप्त हुआ है  इस पर संबंधित प्रधानाचार्य महेचा से संपूर्ण जानकारी ली जाएगी 


अशोक कुमार

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम शिवगंज


क्या कहते हैं स्कूल के प्रधानाचार्य


मेरे द्वारा अभिभावक एवं बालिका के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है मैंने पुलिस जाब्ता स्कूल एवं अपनी गरिमा को ध्यान में रखते हुए बुलाया था 


हनवंत सिंह महेचा 

प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय


क्या कहते हैं प्रशासनिक अधिकारी


संवाददाता द्वारा शिवगंज थानेदार नवाब खा को कॉल किया गया यथा स्थिति जानने हेतु लेकिन पुलिस उप निरीक्षक द्वारा  द्वारा कॉल अटेंड नहीं किया गया 








सिरोही ब्यूरो हेड किशोर आर्य की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...