हमीरपुर  //नाबालिक लड़की ने घरेलू कलह के चलते फाँसी लगाकर दी जान

रिपोर्ट

रवि कुमार हमीरपुर मो  

..जनपद हमीरपुर के बिवांर थाना छेत्र अंतर्गत आने वाले करगाव का है जहां एक युवती ने अपने घर पर खुदखुशी कर ली ।


ये घटना तब घटित हुई जब युवती के परिजन खेतो में नरेगा की खुदाई कार्य मे गए थे ।और उसका एक छोटा भाई गांव में ही लगी सब्जी बाजार से सब्जी लेने गया था ।


तभी युवती ने शांत और अकेला सुना माहौल पाकर अंदर से दरवाजे बंद कर के कुर्सी को अपना सहारा बनाकर फंदे से झूल गयी ।


कुछ समय बाद जब भाई सब्जी लेकर आया तो उसके लाख दरवाजे खटखटाने के बावजूद भी दरवाजा नही खोला गया जिससे वो घबरा गया और पड़ोसन को बुलाया फिर भी दरवाजे नही खुले फिर अधिक परेशान होने के बाद भाई दूसरे के मकान से चढ़ कर गया तो देखा कि उसकी बहिन फाँसी से झूल रही थी ।


भाई रोकर बाहर निकला और समझ ही नही सका कि दीदी ने ऐसा क्यो किया तभी उसके पिता दुलीचन्द पाल को फोन कर बुलाया गया और पूछा गया तो कोई खास वजह नही बताई गई




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...