कुशलगढ़ // धर्म परोपकार दान सेवा करने से धन नहीं घटता कटारा

  

विप्रो फाउंडेशन हेमंत पंड्या ग्रुप द्वारा विगत 72 दिन से विप्रो रोटी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गरीबों निशक्त जनों प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है आज बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सांसद कनक मल कटारा परशुराम कुटिया अपने सहयोगी हाथों से विप्रो रोटी बेली वह अपने साथियों ने रोटी बेली जहां कटारा ने कहा कि यह पुनीत कार्य करते हुए मुझे एक अजीब सी खुशी आनंद महसूस हो रहा है परोपकारी कार्य करने वाले हेमंत पंड्या के साथ पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है जो विगत 72 दिनों से यह परोपकारी कार्य कर रही है वह साधुवाद के प्रतीक है उन्होंने कहा कि धर्म परोपकार दान सेवा करने से धन नहीं घटता
देखो नदी सदैव बहती रहती है परंतु उसका जल घटता नहीं है धर्म करके स्वयं देख लो
विप्रो फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी महिला जिलाअध्यक्ष कीर्ति आचार्य उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या नगर पालिका बल्लू भाई मईडा नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर प्रधान कनहिग रावत भाजपा नेता मधुसूदन व्यास राजेश पाटीदार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीप सिंह वसुनिया ओम प्रकाश जोशी नरेश त्रिवेदी मधुसूदन शर्मा पायल पंड्या हर्षवर्धन पंड्या जयेश पंड्या कृष्णकांत पंड्या हेमेंद्र पंड्या वेदांग पंड्या हर्षवर्धन पंड्या पंड्यआदि ने विप्रो रोटी में सहयोग किया

 

 


ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ राजस्थान बांसवाड़ा







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...