जोधपुर
रिपोर्टर
दीपक सिंह निर्वाण
जोधपुर नगर निगम आयुक्त डॉ अमित यादव के आदेश अनुसार अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कल्ला और उनकी टीम के समस्त सदस्यों ने नगर निगम दक्षिण प्रथम टीम द्वा़रा आखलिया चौराहे से कायलाना चौराहे तक मैन रोड के आस पास अवैध रूप से कई वर्षों से चल रहे अवैध बजरी, कंक्रीट, पत्थर की आखलियो को नगर निगम ने अपने 24-28 ट्रैक्टर ,डंपर, जेसीबी से हटाकर नगर निगम ने अपने पास ज़ब्त किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें