दीपक सिंह निर्वाण //
जोधपुर शहर के कुड़ी क्षेत्र में विवेक विहार कॉलोनी के नाले में मंगलवार सुबह एक युवक का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का चाकू से गोद कर मारने के बाद शव को यहां लाकर डाला गया। फिलहाल शव का पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम मौके पर है और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।
विवेक विहार कॉलोनी के नाले में खून से सना एक शव पड़ा होने की जानकारी कुछ लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच जायजा ले शव को बाहर निकलवाया। मृतक युवक के शरीर पर चाकू के कई घाव नजर आ रहे है। मृतक को लंबे बाल व दाढ़ी है। ऐसा माना जा रहा है कि युवक की दूसरे स्थान पर हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस नाले के पास वाहनों व पांवों के निशानों की जांच कर रही है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल)की टीम को भी मौके पर बुलाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें