धीरेन्द्र भाटी //
गौ सेवार्थ परिवार, की ओर से आज श्री श्री महर्षि संदीप रानी राम धर्म ,गौ शाला में 1100 किलो ताजी सब्जियों को आयोजन रखा गया । कोरोना विश्वव्यापी महामारी के चलते संम्पूर्ण भारत में आर्थिक व्यवस्था बिगड़ चुकी हैं इन मूक बेजुबान के लिए गौ सेवार्थ परिवार के सदस्य ने गौ माता के लिए 1100 किलो हरी सब्जियां का वितरण किया संघठन के आयोजक ,भवदीप शर्मा मिन्टु सा शर्मा, ने बताया की इस गौ सेवा के लिए गौ सेवक समाजसेवी मनसा सोनी ,मनोज सोनी , गणेश सोनी ने विशेष योगदान और आयोजन को सफल बनाने में गौ सेवक जितेन्द्र गहलोत ,मोहित पारिक ,जितेन्द्र सोनी , ने आयोजन को सफल बनाया संगठन के आयोजक गौ सेवक भवदिप शर्मा मिन्टू शर्मा ने बताया कि संनातन धर्म की मान्यता के अनुसार गाय को गौ माता कहा जाता हैं इसलिए गाय की सेवा करना पुण्य कार्य माना जाता हैं मानव जीवन में गौमाता की सेवा से बढकर कोई धर्म नहीं ,गऊ माता के शरीर में सभी देवी - देयताओं, ऋषि मुनि सभी नदियाँ, तीर्थ निवास करते हैं गौ सेवा से देवताओं का आशीर्वाद मिलता हैं खुद को आनंद कि अनुभूति महसूस होती हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें