कुशलगढ़ 2 जून अनूप मंडल द्वारा दुष्प्रचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर सीबीआई से जांच कराने वह मंडल को प्रतिबंधित करने की मांग सेट

ललित गोलेछा कुशलगढ़//

   अनूप मंडल की असामाजिक गतिविधियों की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर जैन समाज लामबंद हुआ प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा*

दिगंबर समाज के महामंत्री हसमुखलाल सेठ ने कहा की

 जैन विरोधी हिंदू विरोधी अनूप मंडल की ओर से आए दिन जैन धर्म जैन साधु संतों के खिलाफ दुष्प्रचार और सामाजिक गतिविधियों के संचालन के विरोध सकल जैन समाज लामबंद होकर बुधवार को उपखंड अधिकारी बद्रीनाथ सुथार को सकल जैन समाज के प्रतिनिधियों ने देश के प्रधानमंत्री गृहमंत्री राज्य के मुख्यमंत्री वह मध्यप्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया ज्ञापन में उल्लेख किया कि अनुमंडल के खिलाफ कार्रवाई कर प्रतिबंध लगाने के साथ मंडल की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन ने उल्लेख किया की हिंदुस्तान की अहिंसा वादी जियो और जीने दो के मार्ग पर चलने वाली जैन समाज का आग्रह है कि राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में अनूप मंडल नामक संस्था के सदस्य वर्षों से जैन समाज जैन संतों के खिलाफ बोलने वाले  वह ग्रामीणों को भड़का कर सामाजिक सौहार्द खत्म कर समाज मैं वैमनस्यता फैलाने व कानून व्यवस्था बिगड़ने का  कुकृत्य कर रहे हैं जैन समाज सभी समाज सभी धर्मों का संतों का सम्मान करता आया है लेकिन अनुमंडल के अगुआ जैन समाज के प्रति गांव गांव में जैन समाज के दानबीरो  द्वारा सर्व समाजों हितों के लिए किए गए जनहित के कार्यों  ईर्ष्या करते हैं जिसके कारण जैन समाज खिलाफ लोगों को भड़का कर अपने निजी स्वार्थ का पूरा करना चाहते हैं ऐसे में मंडल के विरुद्ध सीबीआई की जांच कराकर ऐसे षड्यंत्रकारी लोगों को विरोध कठोर कार्यवाही की जाए ज्ञापन देने वालों में दिगंबर समाज के महामंत्री हसमुखलाल सेठ स्थानकवासी श्री संघ के संरक्षक रजनीकांत खबरिया उपाध्यक्ष रमेश तलेसरा पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कावड़िया मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष कमलेश सिंघवी कावड़िया महामंत्री चंद्रकांत मेहता तेरापंथी समाज के अध्यक्ष बुद्धि लाल शाह दिगंबर समाज के पंकज सेट जयंतीलाल कव्वालियां पालिका पार्षद महावीर कोठारी मुकेश शाह समाज के पंकज लुणावत ललित गोलेछा उपस्थित थे   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...