ललित गोलेछा //कुशलगढ़
स्थानीय वनवासी कल्याण परिषद के मोर आश्रम में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अखिल भारतीय नगरिय संपर्क प्रमुख भगवान सहाय ने कहा कि वनवासी कल्याण परिषद वहराष्ट्रीय स्वयं सेवकों वह उसके विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रकल्प वनवासी कल्याण परिषद सेवा भारती अन्य प्रकल्प के माध्यम से कोरोना संक्रमण के काल में स्वयंसेवकों ने जो कार्य किया है अनुकरणीय कार्य किया साथ ही कोरोना काल में परिषद के कर्मठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को भी इस काल में अपने आगोश में लिया है सहाय ने कहा कि इसके बावजूद भी वनवासी कल्याण परिषद द्वारा निरंतर सेवा कार्य चल रहे हैं देश के16 राज्यों के 161 जिलों में 5590 गांव में 105402 कोरोना संक्रमण के मरीजों को उपचार कर ठीक किया विभिन्न स्थानों पर दवाइयां दी गई आयुर्वेदिक काढ़ा भी वितरण किया गया और विभिन्न स्थानों पर भोजन पैकेट भी वितरण किए गए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने का करने का भी कार्य किया गया वही गांव-गांव मे सेनेटराइस किया गया मास्क वितरण किए गए कहा कि वर्तमान में कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए भोले भाले ग्रामीणों को भ्रमित कर उन्हें टीका नहींलगाने के लिए नए-नए भ्रांतियां फैला रहे हैं वही समाज को तोड़ने वाली शक्तियां भी इसके साथ हो गई है हमारा वनवासी समाज को भी भ्रमित किया जा रहा है हमारा अनुसूचित जाति के लोगों को भी भ्रमित कर उन्हें समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है एकजुट होकर समाज सेवा के कार्य करना होगा हमें इनकी भ्रमित बातों में नहीं आए अपने भारत माता को सर्वव्यापी मान कर कार्य करें इस अवसर पर प्रांत के संगठन मंत्री जगदीश कुलमी ने कहा कि कोरोना काल में परिषद ने 12 जिलों की 31 तहसील में 585 गांव में 6885 कोरोना संक्रमण के मरीजों का उपचार करा कर ठीक किया 6515 लोगों को दवाई दी परिषद प्रत्येक व्यक्ति वनवासी समाज के लिए के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहा है इस अवसर पर परिषद के जिला अध्यक्ष पूर्व प्रधान विजय सिंह देवदा ने कहा कि कोरोना काल में परिषद के विभिन्न संगठनों ने कार्य किया है हिंदू समाजसमाज को और अराष्ट्रीय गतिविधियां संचालित करने वाली शक्तियां हिंदू समाज कोतोड़ने का कार्य कर रही है उनसे हम सचेत रहें अपने सेवा का कार्य निरंतर जारी रखें इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर पंचायत समिति प्रधान कानहीग रावत संघ के हेमेंद्र गारी जिला प्रबोधनकैलाश राव भरत कुमावत मनोहर कावड़ियाललित गोलेछा कालू सिंह देवदा वेसता वसुनिया। बीजिया भाई मइडा विभाग प्रमुख बाबूलाल आश्रम प्रमुख वेलजी देवदा मनसुख गा दिया महेश अग्रवाल पंकज दोषी आदि ने विचार व्यक्त किए
इसके पूर्व परिषद के प्रमुख शरद त्रिवेदी के करोना काल में निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि दी गई वह उनके चित्र पर माल्यार्पण की गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें