बहराइच // कोरोना से नहीं कोटेदार से परेशान ग्रामीण खाद्यान्न लाभार्थी प्रशासन मौन

स्थान, लालपुर जगदीशपुर जरवल बहराइच








जिला बहराइच के ब्लाक जरवल के ग्राम पंचायत लालपुर जगदीशपुर के ग्रामीणों ने ग्राम कोटेदार पर कड़ी निन्दा करते हुए उनके दबई व अनियमितता पर खड़ा सवाल उठाते खाद्यान्न लाभार्थियों के बताया कि कोटेदार उपरोक्त अपनी मनमानी करते चले आ रहे हैं न तों उन्हें शासन प्रशासन की डर है न ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाने वाली योगी सरकार पर उपरोक्त ग्रामीणों का कहना है कि लोगों को यूनिट के अनुसार खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है कोटेदार अपनी मर्जी से देते हैं और बिरोध करने पर लड़ते झगड़ते हैं तथा खाद्यान्न न देने की बात कहते हैं

arunendra pratap singh bahraich

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...