बांदा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों को सचिवों के द्वारा दिलाई गई शपथ


 आपको बता दें कि यह पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन विकासखंड के सिकरी और विनवट गांव का है जहां पर सिकरी और विनवट में ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों को दिलाई गई सचिव के द्वारा शपथ जिसमे नवनिर्वाचित प्रधान चुन्नीलाल ग्राम विनवट व ग्राम प्रधान निर्मला देवी सहित कई सदस्यों ने ली शपथ 

 बता दें कि मामला विकासखंड कमासिन  क्षेत्र का है जहाँ पर  ग्राम सिकरी और  विनवट में  ग्राम पंचायत सचिव योगेंद्र कुमार  व जया श्री ग्राम विकास अधिकारी ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ जिसमें ग्राम विनवट के पंचायत भवन में 4 महिलाएं एवं 9 पुरुषों सहित 13 सदस्य व ग्राम पंचायत सिकरी में सदस्यों सहित गणमान्य लोग रहे मौजूद ग्राम पंचायत सचिव द्वारा 21 तारीख को पहली बैठक एवं कोविड-19 का कैंप लगवा कर वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए सभी को निर्देश दिया।              








चाणक्य न्यूज़ इंडिया से नंदूराम चतुर्वेदी

बाँदा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...