जोधपुर// कोराना वैक्सीन के दूसरे चरण के टीके लगाए गए


(जोधपुर) रिपोर्ट- महेंद्र सिंह राजपुरोहित//  



  देचु सीएचसी एव देचु क्षेत्र के  गुमानपुरा गांव में कोरोना के 45 प्लस के टीके लगाए गए देचू चिकित्सा प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि कोरोना से बचाव का कारगर हथियार है टीका सभी   बिना घबराए कोरोना के टीके लगवाएं , प्रशासन, चिकित्सा टीम का सहयोग करें, गुमानपुरा सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण राम कुमावत ने भी ग्रामीण जनों से टीका लगवाने की अपील की ईस दौरान सीबीओ अमृतलाल,एसीबीओ मोहनलाल, वार्ड पंच सुल्तान मोहम्मद, ई मित्र संचालक गनी मोहम्मद,एनम ऐलिस टिओ, चिकित्सा टीम व ग्रामीण जन मौजूद रहे           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...