विश्व पर्यावरण दिवस पर रामतलाई संरक्षण एवं पर्यावरण विकास संस्था चैनपुरा मगरा के तत्वाधान व प्रथम महापौर कुंतीजी परिहार, क्षेत्रीय पार्षद ओ.पी.जी भाटी, लतेश भाटी, रामसिंह गहलोत की उपस्थिति में पंकज, जयसिंह जी टाक, रामरतन सांखला, ऋषि सांखला, विक्रम भाटी,घनश्याम कच्छवाहा महेश गहलोत, राजबाला, उषा, अरुणा, संतोष, कविता, अंशु ने अपने परिवार जनों के नाम वृक्ष लगाएं और उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया संस्था के संयोजक बलवीर भाटी ने सभी मीडियाकर्मी व वार्ड प्रभारी प्रदीप धारू सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर //धीरेन्द्र भाटी जोधपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें