पवई//प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ हादसा ट्रक की चपेट मे आए बृद्ध का पैर कुचला

 पवई। करही तिराहा मुख्य मार्ग पर दोपहर लगभग 11.30 बजे एक ट्रक ने 75 वर्षीय बृद्ध का पैर कुचल दिया जिसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद कटनी के लिए रिफर किया गया प्राप्त जानकारी अनुसार रामगोपाल बागरी 75 वर्ष निवासी मडैयन अपने घर जा रहे थे उसी समय करही चौराहा के पास भगवत साहू की दुकान के सामने इंदौर से सतना की ओर परचून लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एम पी 09  एच जी 7981 की चपेट में आने से बृद्ध का एक पैर कुचल गया। विदित हो की नगर की मुख्य सडकों पर बढ रहे अवैध अतिक्रमण की ओर प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण नगर में ऐसी दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती है बाबजूद इसके इस ओर ध्यान नही दिया जाता जिस तरह से सडकों पर वाहनों की संख्या प्रतिदिन बढ रही है उस हिसाब से नगर की मुख्य सडकों का चौड़ाई एवं अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए लोगों का कहना है कि प्रशासन का इस ओर ध्यान न दिए जाने की वजह से हादसे हो रहे।देखा जाए तो पन्ना कटनी मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण दुकानदारों द्वार सडकों तक सामान फैलाकर लगाकर दुर्घनाओ को अंजाम दिया जा रहा है  जब इस संबंध में थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने भी नगर में लापरवाही के आलम की बात करते हुए शीघ्र ही यातायात व्यवस्था सुधर वाये जाने की बात कही




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...