जोधपुर। रिक्तियां भेरुजी चौराहा से रोटरी चौराहा के बीच रेल्वे ओवरब्रिज के नीचे स्थित चामुंडा माता मंदिर परिसर मे साईंभक्त राकेश जावा व विजय शर्मा के सहयोग से साईंबाबा की मूर्ति मंदिर पुजारी सहदेव और भजन गायक महेंद्रसिंह पंवार के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रोचर के साथ श्रद्धालु दीपक कन्नौजियां, राजकुमार तेजी, एस के शर्मा, नरेश कुमार, पंकज जांगिड़, संतुसिंह मेड़तिया, शिवानी कंसारा, विष्णु आदि की मेजबानी में स्थापित की गई।
साईंभक्त विजय शर्मा और राकेश जावा ने बताया कि साईबाबा की महिमा अपरंपार है। जिसने भी साई बाबा को सच्चे मन से नाम याद किया उसके सारे दुःख, दर्द, बीमारी और संकट शीघ्र दूर होकर बिगड़े काम साईबाबा की कृपा से ठीक होते है।
प्रेषक
एडवोकेट विजय शर्मा
सचिव
श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी जोधपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें